टीकमगढ़ नगर में चरों और नवरात्री की धूम है, पूरा शहर माँ दुर्गा भवानी की भक्ति में डूबा नजर आ रहा है, नगर में लगभग हर प्रमुख चौराहे और प्रमुख कॉलोनियों और मोहल्लों में माँ दुर्गा की प्रतिमाएं सजाई गयी हैं l हर और जयकारे की धुनें और मां दुर्गा के भजन सुनाई दे रहे हैं, रात होते ही समूचा उक्स्ज रंगबिरंगी रौशनी से जगमगा उठता है l