"जय हिंद" "जय भारत" हमारा बुंदेलखंड परिवार की तरफ से सभी नगरवासियों बुंदेलखंड वासियों एवं देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें "जय हिंद" "जय भारत" **** सोनल सिन्हा (संचालक) बचपन प्ले स्कूल, टीकमगढ़ (म.प्र.) की ओर से समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं **** डेफोडिल्स इंग्लिश मीडियम स्कूल टीकमगढ़ (म.प्र.) की और से सभी नगरवासियों एवं देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें **** विवेक चतुर्वेदी अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक टीकमगढ़ (म.प्र.) की और से सभी नगरवासियों एवं देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ! **** टीकमगढ़ (म.प्र.),"जय श्रीराम, धूमधाम, हर्षोल्लास एवं पारम्परिक तरीके से मनाया गया रामनवमी का पर्व **** टीकमगढ़ (म.प्र.),"जय श्रीराम" प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव, रामनवमी के शुभ अवसर पर, श्रीराम जन्मोत्सव परिवार के सदस्यों और भक्तगणों द्वारा, समूचे टीकमगढ़ नगर मे निकाली गयी एक विशाल शोभा यात्रा, शोभा यात्रा मे टीकमगढ़ नगर के अलावा, दूरदराज के क्षेत्रों से आये हुए भक्तगणों के अलावा, हजारों की तादाद मे भक्तगण हुए शामिल, इस शोभा यात्रा मे पुरुषों के साथ साथ हमारी माताओं और बहिनों ने भी बड़ चड़कर भाग लिया ! इस समय समूचे नगर का माहौल धर्ममय नजर आया , भक्तगण ड़ीजे साउंड पर चल रहे भक्ति गीतों पर जमकर थिरके , पूरा नगर जय श्रीराम , जय श्रीराम के जयकारों से गूँज उठा, समूचे नगर मे लगभग ४ घंटे तक निकलती रही ये शोभा यात्रा **** टीकमगढ़ (म.प्र.), नगर की ढोंगा रोड की हालत जीर्णशीर्ण आम नागरिको को करना पड़ रहा है भारी परेशानी का सामना ****

जिला कलेक्टर अखिलेश श्रीवास्तव ने किसानो से कहा कि, कि हर विपत्ति मे सरकार किसानो के साथ है, वे अपना धेर्य न खोएं!



टीकमगढ़ (म.प्र.), जिला कलेक्टर अखिलेश श्रीवास्तव ने किसानो से  अपील की , कि हर विपत्ति मे सरकार किसानो के साथ है, वे अपना धेर्य न खोएं , आत्म संयम बरक़रार रखें , उन्होंने कहा कि जिले मे अब तक पाले इत्यादि से प्रभावित किसानो को ४० लाख रूपये कि राहत राशि वितरित कि जा चुकी है!
जिला कलेक्टर अखिलेश श्रीवास्तव ने किसानों से कहा कि वे धेर्य एवं आत्म संयम बनाये रखें, क्यूंकि हर विपत्ति मे सरकार उनके साथ है, उन्होंने इस सम्बन्ध मे सभी सम्बंधित आधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं! उन्होंने बताया  कि पाला से प्रभावित किसानों कि फसलों के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं , जिनके अनुसार २ हेक्टेयर असिंचित जोत पर ५० प्रतिशत से अधिक के नुकसान पर साढ़े चार हजार रूपये प्रति हेक्टेयर और सिंचित भूमि पर  साढ़े ८ हजार प्रति हेक्टेयर के हिसाब से राहत राशि दी जायेगी, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बिना लाइसेंस के ऋण देने वाले साहूकारों कि व्यवस्था को कानून बनाकर समाप्त किया जा रहा है, कलेक्टर ने बाते कि  ४० लाख रूपये कि राहत राशि पाला इत्यादि से प्रभावित किसानों को अब तक दी जा चुकी है! 

वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन जिला इकाई टीकमगढ़

टीकमगढ़, जिला स्तरीय अंत्योदय मेले की झलकियाँ !


by crazyprofile

जिला स्तरीय अन्त्योदय मेला संपन्न