टीकमगढ़ (म.प्र.), जिला कलेक्टर अखिलेश श्रीवास्तव ने किसानो से अपील की , कि हर विपत्ति मे सरकार किसानो के साथ है, वे अपना धेर्य न खोएं , आत्म संयम बरक़रार रखें , उन्होंने कहा कि जिले मे अब तक पाले इत्यादि से प्रभावित किसानो को ४० लाख रूपये कि राहत राशि वितरित कि जा चुकी है!
जिला कलेक्टर अखिलेश श्रीवास्तव ने किसानों से कहा कि वे धेर्य एवं आत्म संयम बनाये रखें, क्यूंकि हर विपत्ति मे सरकार उनके साथ है, उन्होंने इस सम्बन्ध मे सभी सम्बंधित आधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं! उन्होंने बताया कि पाला से प्रभावित किसानों कि फसलों के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं , जिनके अनुसार २ हेक्टेयर असिंचित जोत पर ५० प्रतिशत से अधिक के नुकसान पर साढ़े चार हजार रूपये प्रति हेक्टेयर और सिंचित भूमि पर साढ़े ८ हजार प्रति हेक्टेयर के हिसाब से राहत राशि दी जायेगी, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बिना लाइसेंस के ऋण देने वाले साहूकारों कि व्यवस्था को कानून बनाकर समाप्त किया जा रहा है, कलेक्टर ने बाते कि ४० लाख रूपये कि राहत राशि पाला इत्यादि से प्रभावित किसानों को अब तक दी जा चुकी है!